जनपद गोरखपुर का विकास खण्ड पीपीगंज उच्च शिक्षा की दृष्टि से जनपद का सबसे पिछड़ा ब्लाक है । यद्यपि इस ब्लाक में सम्पति 12 इण्टरमीडिएट कालेज संचालित है । जिसमें प्रतिवर्ष लगभग 8000 छात्र / छात्राएं इण्टर की परीक्षा को उत्तीर्ण करते हैं । उसके सापेक्ष इस ब्लाक में आज तक मात्र एक ही डिग्री कालेज सह शिक्षा को संचालित करता है । साधन सम्पन्न लोग अपने बच्चों को उच्च शिक्षा हेतु सुदूर भेजते हैं किन्तु इस क्षेत्र के छात्र छात्राएं डिग्री कालेज के अभाव में इण्टर स्तर तक की शिक्षा ग्रहण करने के बाद दूरी व असुरक्षा के कारणों से पढ़ाई छोड़ देते हैं । यह बात मेरे मन में काफी दिनों से शालती थी कि क्यों ना बालक बालिकाओं को उच्च शिक्षा से जोड़ने हेतु डिग्री कालेज स्थापित किया जाय । दीन दयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गोरखपुर से स्नातक स्तर पर कला संकाय के सात विषय की सम्बद्धता प्राप्त हो चुकी है ।